सुशासन दिवस के रूप में मनी भारत रत्न की जयंती, किसानों संग एमएलसी ने सुनी पीएम के मन की बात
सैदपुर। भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर शुक्रवार को नगर स्थित ब्लाक मुख्यालय पर किसान सम्मेलन व किसान सम्मान निधि धनराशि वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल ने पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण कर किया। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब से सत्ता में आए हैं, उन्होंने सबसे ज्यादा कार्य किसान हित में ही किया है। खाद की कालाबजारी रोकने के साथ ही उन्होंने किसानों के खेत तक पानी पहुंचाने का कार्य किया। इसके अलावा किसान सम्मान निधि योजना चलाकर उन्होंने किसानों की आवश्यकताओं को पूरी करने का कार्य किया है। कहा कि आज किसानों के खाते में सम्मान निधि के 6 हजार रूपए जाते हैं, किसानों के फसलों का मुआवजा मिलता है ये सब उनकी ही देन है। इसके पश्चात वहां लगे एलईडी स्क्रीन पर एमएलसी ने किसानों संग पीएम मोदी के मन की बात को सुना। अपील किया कि वो उनकी बातों पर अमल करें। तहसीलदार दिनेश कुमार, खंड विकास अधिकारी दिनेश मौर्य, जिला उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह, एमएलसी प्रतिनिधि पप्पू सिंह, रघुवंश सिंह पप्पू, ओंकार मिश्र, भाजयुमो जिला मंत्री सौम्यप्रकाश बरनवाल, पूर्व चेयरमैन शीला सोनकर, संतोष चौहान, सुधीर पाटिल, पूनम मौर्य आदि थे।