सुशासन दिवस के रूप में मनेगी भारत रत्न की जयंती, किसान सम्मेलन में वीडियो कान्फ्रेंसिंग से पीएम मोदी करेंगे मन की बात





सैदपुर। भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को शुक्रवार को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस दौरान ब्लॉक मुख्यालय पर किसान सम्मेलन किया जाएगा, जिसमें पीएम मोदी मन की बात कार्यक्रम में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से किसानों से रूबरू होंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंडल प्रभारी बृजनन्दन सिंह बुधवार को मंडल के विभिन्न गांवों में पहुंचे और किसानों से जनसंपर्क करते हुए उन्हें कार्यक्रम के बाबत जानकारी दी। अपील कर कहा कि वो कार्यक्रम में पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात को जरूर सुनें। इसके अलावा पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की। इस मौके पर जिला मंत्री संतोष चौहान, मंडल अध्यक्ष श्याम कुंवर मौर्य, तेजबहादुर सिंह, अचल सिंह, तरुण सिंह, संजीव पांडेय, हरिनारायण पांडेय, संतोष सिंह, दीपक सिंह, मुन्नीलाल राजभर, संतोष भारद्वाज, बेचू बिंद आदि रहे। वहीं भाजपा नेता सुधीर पाटिल ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएलसी विशाल सिंह चंचल होंगे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< प्रतिबंधित एक्सटेंशन के सुपर सेलरों की गिरफ्तारी से मिल रही बड़ी सफलताएं, औड़िहार आरपीएफ प्रभारी ने टिकटों के एक और दलाल को गोंडा से दबोचा
5 खतरनाक बीमारियों के बाबत विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दी जानकारी, टीकाकरण के लिए दिया गया प्रशिक्षण >>