प्रतिबंधित एक्सटेंशन के सुपर सेलरों की गिरफ्तारी से मिल रही बड़ी सफलताएं, औड़िहार आरपीएफ प्रभारी ने टिकटों के एक और दलाल को गोंडा से दबोचा





सैदपुर। औड़िहार आरपीएफ प्रभारी नरेश कुमार मीणा ने एक बार फिर से टिकटों के अवैध विक्रेता के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गोंडा के इटियाथोक पहुंच गए और वहां से कपड़े की दुकान से टिकटों की कालाबाजारी का जाल फैला रहे दुकान संचालक को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया। बीते दिनों आरपीएफ ने कुशीनगर के हाटा में टिकटों को बनाने में प्रयोग होने वाले प्रतिबंधित ओशियन, नेक्स्ट जेन व ईगल एक्सटेंशन को बेचने वाले सुपर सेलर व आफताब अंसारी व इजहार अंसारी को गिरफ्तार किया था। उनके द्वारा देश के कई राज्यों व यूपी के कई जनपदों में टिकटों की दलाली का गोरखधंधा बड़े पैमाने पर किया जा रहा था। जिसके बाद आरपीएफ प्रभारी नरेश मीणा ने इसके पूर्व में भी कुछ दलालों को बीते सप्ताह पकड़ा था। इस बीच पकड़े गए सुपर सेलर आफताब व इजहार से पूछताछ में सुराग मिलने पर नरेश मीणा देवरिया के एसआई अबु फरहान गफ्फार के साथ गुरूवार को गोंडा के इटियाथोक बाजार के रेलवे स्टेशन रोड स्थित फैशन प्वाइंट नामक कपड़े की दुकान पर छापेमारी की। वहां से उन्होंने दुकान संचालक संतोष गुप्ता पुत्र जटाशंकर गुप्ता निवासी इटियाथोक को गिरफ्तार कर लिया। उसकी दुकान से आईआरसीटीसी के पर्सनल आईडी पर बने 34 हजार 407 रूपए कीमत के कुल 15 टिकट बरामद किए। साथ ही टिकट बनाने में प्रयुक्त मोबाइल, प्रतिबंधित ओशियन एक्सटेंशनव 17 हजार 500 रूपए बरामद हुए। पकड़े गए दलाल ने कुबूल किया गया अब तक उसने 10 लाख रूपए से अधिक के टिकटों की कालाबाजारी की है। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। टीम में निरीक्षक प्रणय कुमार, आरपीएफ गोंडा के एसआई सुरेंद्र कुमार, कां. रामबहादुर यादव, सुग्रीव, तेजनाथ यादव, बाबूराम आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< एक सप्ताह के अंदर नलकूप को रिबोर करने का निर्देश, किसानों में खुशी का माहौल
सुशासन दिवस के रूप में मनेगी भारत रत्न की जयंती, किसान सम्मेलन में वीडियो कान्फ्रेंसिंग से पीएम मोदी करेंगे मन की बात >>