एक सप्ताह के अंदर नलकूप को रिबोर करने का निर्देश, किसानों में खुशी का माहौल





देवकली। क्षेत्र के बासूचक गांव स्थित लंबे समय से अपने उद्धार की बाट जोह रहे पुराने राजकीय नलकूप के रिबोर होने की सूचना के बाद किसानों में खुशी का माहौल है। गांव स्थित नलकूप संख्या 94 काफी समय से खराब हो गया था। जिसके चलते किसान परेशान थे। काफी प्रयास के बाद अब अधिशासी अभियंता ने ठेकेदार को इंडेंट जारी कर एक सप्ताह में रिबोर का काम पूरा करने का निर्देश दिया है। साथ नया ट्रांसफार्मर, पोल सहित अन्य विद्युत सामग्री लगाकर नलकूप को जल्द से जल्द शुरू कराने का आदेश दिया गया है। इस खबर के बाद किसानों में हर्ष का माहौल है। किसानों का कहना है कि नलकूप के अभाव में हमें काफी परेशानी हो रही थी। सिंचाई के लिए काफी ज्यादा रूपया खर्च हो रहा था। इस मौके पर जेई बाबूनंदन, ग्राम प्रधान मनोज सिंह, टनमन सिंह, नन्हे सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सुंदरकांड से शुरू हुआ 5 दिवसीय 47वां मानस सम्मेलन, निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का भी हो रहा आयोजन
प्रतिबंधित एक्सटेंशन के सुपर सेलरों की गिरफ्तारी से मिल रही बड़ी सफलताएं, औड़िहार आरपीएफ प्रभारी ने टिकटों के एक और दलाल को गोंडा से दबोचा >>