‘ऋषि’ की इस ‘विशाल’ तपस्या से पूरे जनपद को मिली ‘खुशी’, हर्ष का माहौल





सैदपुर। ताइक्वांडो खेल से जुड़े सैदपुर के 3 राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने सैदपुर के साथ ही पूरे जनपद का मान बढ़ाया है। तीनों खिलाड़ियों की प्रतिभा की बदौलत उनका चयन लखनऊ स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) हास्टल में हो गया है। अब वो साई हास्टल में रहकर अपनी प्रतिभा बिखेरेंगे। ये सभी खिलाड़ी क्रमशः कनेरी के पिपनार गांव निवासी ऋषि राय, औड़िहार बाजार निवासी विशाल कुमार और सैदपुर के स्टेशन रोड निवासिनी खुशी मोदनवाल हैं। शुक्रवार को गाजीपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा जैसे ही उनके घर पर फोन कर उनके चयन की सूचना दी गई तो वहां हर्ष की लहर दौड़ गई। तीनों खिलाड़ी अपने चयन की सूचना से जैसे उछल पड़े। सभी खिलाड़ी सोमवार को एसटीसी लखनऊ में रिपोर्ट करेंगे। ऋषि के पिता अरविंद राय व खुशी के पिता रमेश गुप्ता ने उनकी सफलता का पूरा श्रेय उनके कोच अमित कुमार सिंह को देते हुए कहा कि इनके कोच ने जिस तरह से उनके लिए अपनी पूरी मेहनत की और अपना समय दिया वो अनमोल है। उनके मेहनत के कारण ही आज वो इस मुकाम पर पहुंच पाए हैं। कहा कि उनके बेहतरीन प्रशिक्षण के कारण हमारे बच्चों ने कई पदक जीते और आज वो इस मुकाम पर हैं। वहीं विशाल के पिता सुभाष गोंड ने बताया कि उनका बड़ा बेटा विनय कुमार ताइक्वांडो का अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी है और वर्तमान में वो भारतीय थल सेना के “ब्वायज स्पोर्ट्स कंपनी“ के लिए खेल रहा है। कहा कि अब छोटे बेटे का चयन साई में हो जाने से परिवार की स्थिति और बेहतर हो जाएगी। वहीं एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डा. मुकेश सिंह ने फोन कर सभी खिलाड़ियों को बधाइ दी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< .....जब एक ही व्यक्ति को अपना पति बताते हुए चौकी पर आ धमकी दो महिलाएं
ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता में रामपुर मांझा बना चैंपियन >>