गाजीपुर में 7 मई से शुरू होगा नामांकन, डीएम ने नामांकन स्थल का लिया जायजा, दिया सख्त निर्देश





गाजीपुर। आगामी लोकसभा चुनाव के बाबत नामांकन की प्रक्रिया गाजीपुर में 7 मई से शुरू की जाएगी और 14 मई तक चलेगी। जिला न्यायालय में बनाए गए नामांकन स्थन का शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचीं। वहां पहुंचकर उन्होंने 3 दिनों बाद शुरू होने वाले नामांकन की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि नामांकन स्थल से 100 मीटर के दायरे में किसी भी तरह के वाहन न आने पाएं। इसे सुनिश्चित करने के लिए वहां बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया। कहा कि नामांकन कड़ी सुरक्षा के बीच होगा और हर तरह की स्थिति से निबटने के लिए पूरा प्रशासन तैयार रहेगा और पूरे परिसर में हो रही हर एक छोटी से छोटी गतिविधि पर भी सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी। कहा कि नामांकन के दौरान प्रत्याशी के साथ सिर्फ 4 लोग ही अंदर जा सकते हैं। बताया कि आयोग के सभी गाइडलाइंस का पालन करने के लिए हर जिम्मेदार अधिकारी पूरी तरह से प्रतिबद्ध रहेगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : बाइक तेज चलाने के पुराने विवाद में 3 बदमाशों ने घेरकर 3 युवकों पर किया हमला
सैदपुर : पेंट की दुकान पर राज्य जीएसटी की टीम ने की औचक छापेमारी, दिया नोटिस >>